बेटी की तबीयत देखने गया था रामजीवन, लौटते वक्त हादसे में गई जान

बेटी की तबीयत देखने गया था रामजीवन, लौटते वक्त हादसे में गई जान
बेटी की तबीयत जानने के लिए निकले एक शख्स की घर वापसी मौत बनकर आई। पीलीभीत निवासी रामजीवन की बाइक को बरेली के मोहनपुर मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामजीवन को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव कडेर चौहार निवासी 40 वर्षीय रामजीवन सोमवार शाम को अपने साडू की बेटी की तबीयत देखने थाना कैंट के मोहनपुर गांव गए थे। वहां से लौटते समय जैसे ही वह मोहनपुर मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में रामजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल बरेली रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
रामजीवन की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी संजू बेसुध हो गई और तीन मासूम बच्चे अनहोनी को समझे बिना मां को बिलखते देखते रहे। रामजीवन परिवार के इकलौते कमाने वाले थे और दिहाड़ी मजदूरी करके ही परिवार का पेट पालते थे।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस का पक्ष
थाना कैंट पुलिस के अनुसार, “अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी वाहन और उसके चालक को चिन्हित कर लिया जाएगा।”