बिना अनुमति के ग्राम पंचायत में झूले-मेले का आयोजन, नियमों की अनदेखी

बरेली। तहसील सदर के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ला जागीर में प्रशासन की अनुमति के बिना झूले लगाकर मेले का आयोजन शुरू कर दिया गया है। मेले के आयोजन को लेकर न तो ग्राम पंचायत से कोई लिखित अनुमति ली गई है और न ही पुलिस अथवा तहसील प्रशासन को कोई सूचना दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के सार्वजनिक स्थान पर अचानक झूले, दुकानें और मनोरंजन के साधन लगा दिए गए, जिससे क्षेत्र में भीड़ बढ़ने लगी है। बिना अनुमति लगाए गए झूलों को लेकर सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी किए जाने की आशंका जताई जा रही है। बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मेले के कारण गांव में अव्यवस्था, शोर-शराबा और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। वहीं, किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी तय करना मुश्किल होगा।
इस संबंध में जब स्थानीय प्रशासन से बात की गई तो बताया गया कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का मेला या झूला लगाना नियमों का उल्लंघन है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बिना अनुमति लगाए गए झूलों और मेले पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।






