No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल…लूटी बाइक, नकदी और हथियार बरामद

थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की कार्रवाई, हाईवे पर कर चुके थे लूट व छिनैती की कई वारदातें

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बीती रात हाईवे पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, 4300 रुपए नकद, अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि धनेटा से झुमका तिराहे की ओर हाईवे पर दो युवक हथियारों के साथ संदिग्ध बाइक पर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अवधेश सिंह के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी विष्णु कश्यप को भी मौके पर पकड़ लिया गया।

पुलिस ने दोनों के पास से एक तमंचा .315 बोर,2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस,एक नाजायज चाकू,लूटी गई स्प्लेंडर प्लस बाइक (काली रंग की),4300 रुपए नकद बरामद किया है।

कई मामलों में वांछित थे दोनों आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम सतुईया पट्टी के रहने वाले हैं और हाईवे पर मारपीट कर लूट व छिनैती की कई घटनाओं में शामिल थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को हाईवे पर एक युवक से बाइक और मोबाइल लूटा था। करीब एक माह पूर्व ट्यूलिया अंडरपास पर एक महिला से कुंडल छीनकर 10 हजार में बेचा था। पुलिस के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 307, 309, 351, 317, 318 बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button