No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

राज्यपाल संतोष गंगवार को रुहेलखंड विश्वविद्यालय देगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

No Slide Found In Slider.

बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में इस बार का 23वां दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक होने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने इस अवसर पर नई परंपरा की शुरुआत करते हुए “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” देने का निर्णय लिया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के पहले प्राप्तकर्ता होंगे विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार।

कुलपति प्रो. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुलपति ने बताया कि संतोष गंगवार का विश्वविद्यालय की स्थापना और विकास में अहम योगदान रहा है।

 दीक्षांत समारोह 13 नवंबर को

दीक्षांत समारोह में 111 शोध छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में 93 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा, शोध और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों और पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।

छात्रावासों के बदले नाम

बैठक में विश्वविद्यालय के छात्रावासों के नाम बदलने का भी निर्णय लिया गया मुख्य छात्रावास का नाम अब अरावली छात्रावास होगा। न्यू बॉयज छात्रावास का नाम नीलगिरी छात्रावास रखा गया है। पीजी छात्रावास अब मानसरोवर छात्रावास के नाम से जाना जाएगा।

बेस्ट रिसर्चर अवार्ड की भी घोषणा

विश्वविद्यालय ने बेस्ट रिसर्चर अवार्ड शुरू करने की घोषणा की है। इसकी नीति यूजीसी (UGC) के नियमों के अनुरूप तैयार की गई है।

इसके साथ ही बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए सात शिक्षकों की पदोन्नति को मंजूरी दी गई। कृषि संकाय में नए पदों का सृजन कर नियुक्ति प्रक्रिया को स्वीकृति दी गई। प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के तहत सात नए शिक्षकों की नियुक्ति को भी हरी झंडी दी गई। इतिहास विभाग में एक्सपीरियंशियल लर्निंग ग्रुप के संचालन की अनुमति दी गई, जिसके तहत छात्र अब पांचाल संग्रहालय से जुड़कर आगंतुकों को जानकारी देंगे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button