प्रसाद लेने गए युवक से मारपीट, जान से मारने की धमकी

थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में रविवार शाम पगधार के प्रसाद को लेकर विवाद हो गया। प्रसाद लेने गए युवक के साथ गांव के ही तीन लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि जातिगत टिप्पणी करते हुए युवक को प्रसाद देने से मना कर दिया गया और विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पीड़ित विपिन कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम खजुरिया ने थाना बहेड़ी में तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम करीब 6:30 बजे वह गांव के देवस्थान पर पगधार का प्रसाद लेने गया था। तभी गांव के शांतिपाल पुत्र हेतराम, अमित कुमार पुत्र शांतिपाल और नरेश पुत्र मंगलसेन ने उसे प्रसाद लेने से रोक दिया और गालियां देने लगे। विपिन ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसों के साथ डंडों से भी हमला किया गया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है,जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।