बरेली में प्रधानी की रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण
फायरिंग में पूर्व प्रधान समेत कई घायल, प्रधान पक्ष पर आरोप; गांव में दहशत, आरोपी फरार

बरेली । प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश मंगलवार देर रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। थाना बिथरी चैनपुर के गांव पुरनापुर में मौजूदा प्रधान और पूर्व प्रधान गुट आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट हुई। इसमें पूर्व प्रधान धनपाल पटेल, उनके भाई देवेंद्र पटेल उर्फ गुड्डू और जसवंत सिंह राना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां धनपाल पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है।
अवैध हथियारों से लैस होकर हमला, गोलियों से गूंज उठा गांव
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर मौजूदा प्रधान प्रभा पटेल का पति संजीव पटेल है, जो अपने साथियों के साथ अवैध हथियारों से लैस होकर आया था।
रात करीब 11 बजे जब पूर्व प्रधान धनपाल पटेल अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में निकले थे, तभी संजीव और उसके लोगों ने रास्ता रोककर हमला बोल दिया।
गोलियों की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपने घरों में दुबक गए।
“ताकत की लड़ाई में उतर चुके हैं दोनों गुट”
सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्ष अगले चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक रहे हैं। धनपाल पटेल का परिवार वर्षों से गांव की सत्ता में रहा है, लेकिन पिछले चुनाव में हार के बाद यह पहली बड़ी राजनीतिक भिड़ंत मानी जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में दोनों गुटों के बीच कई बार टकराव की स्थिति बन चुकी थी।
अपराधी प्रवृत्ति का है संजीव, दर्ज हैं कई केस
स्थानीय लोगों का कहना है कि संजीव पटेल पर पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह थाना बिथरी के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है।
पूर्व में भी वह चुनावी रंजिश को लेकर उपद्रव और हमले कर चुका है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, तलाश में जुटी टीमें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष बिथरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।