खाने के विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या…दो ने पकड़ा एक ने घोंपे ताबड़तोड़ पेट में चाकू
बहेड़ी बाईपास पर बने बारात घर में हुई वारदात, अस्पताल ले जाते समय युवक ने तोड़ा दम

बरेली। बारात में खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। बहेड़ी बाईपास पर सरेराह एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि तीन लोगों ने मिलकर पहले हाथापाई की और फिर चाकुओं से हमला कर दिया। युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से बहेड़ी थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
थाना बहेड़ी के नबी नगर निवासी कमल हसन ने बताया उनका 24 वर्षीय साला शानू पुत्र मेहदी हसन अपने भाई के साले जलीस की शादी में शामिल होने गया था। बारात बहेड़ी के बाईपास पर गई थी। यहीं खाने को लेकर जुनैद, शकील और एक अन्य से विवाद हो गया। आरोप है कि तीनों ने शानू को घेर लिया। शकील ने अपने साथी की मदद से उसको पकड़ रखा था, जबकि जुनैद ने ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। घायल शानू को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी तहरीर, आरोपी फरार
परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है। तहरीर में तीन नामजद आरोपियों का जिक्र किया गया है। कमल हसन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
शादी की खुशियाँ मातम में बदलीं
कुछ महीने पहले ही शानू की बहेड़ी की रहने वाली एक युवती से शादी तय हुई थी। घर में जहाँ कुछ महीनों बाद शानू की शादी की तैयारियाँ शुरू होनी थीं, अब मातम पसरा है। परिवार और मोहल्ले में ग़म का माहौल है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हैपरिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक पांच भाई बहन थे वह कबाड़ का काम कर अपने परिवार का गुजारा करता था ।






