ससुराल जा रहे युवक की आवारा सांड से टक्कर, इलाज के दौरान मौत – पत्नी घायल

बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। शनिवार को आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
ससुराल जाते समय हुआ हादसा
मृतक की पहचान अस्पाक (32 वर्ष), पुत्र सिद्दीक अहमद, निवासी बंजरिया के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अस्पाक शनिवार को अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे। जैसे ही वे हाफिजगंज-सैथल रोड पर करवला के पास पहुंचे, अचानक एक आवारा सांड ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सांड के सींग अस्पाक के पेट में घुस गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
इलाज के दौरान हुई मौत, पत्नी का इलाज जारी
घायल दंपती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान अस्पाक की मौत हो गई उनकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं।
पहले ही टूटा था परिवार पर दुख का पहाड़
अस्पाक के परिवार की कहानी पहले से ही संवेदनशील और पीड़ादायक रही है। उनकी पहली पत्नी का निधन दो वर्ष पहले हो चुका था। उनसे एक 5 वर्षीय बेटा और 3 वर्षीय बेटी हैं। बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने करीब एक साल पहले लाड़पुर गांव से दूसरी शादी की थी। अब इस हादसे ने परिवार को एक बार फिर संकट में डाल दिया है।
गांव में शोक, प्रशासन पर नाराज़गी
घटना के बाद बंजरिया गांव और आसपास के इलाके में गहरा शोक है। ग्रामीणों में आक्रोश भी है। लोगों का कहना है कि आए दिन आवारा पशु सड़क पर लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों की समस्या के स्थायी समाधान और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।