हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पर हमला, चौकी इंचार्ज पर भी मारपीट का आरोप
पड़ोसियों से विवाद के बाद हंगामा, कार्यकर्ताओं ने चौकी पर किया विरोध प्रदर्शन

बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र अंतर्गत रिठौरा चौकी क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनके पड़ोसियों ने उन पर घर के पास ही हमला किया। घटना के बाद सुरेंद्र गंगवार जब शिकायत दर्ज कराने रिठौरा चौकी पहुंचे, तो वहां भी स्थिति बिगड़ गई।
सुरेंद्र गंगवार का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उनकी बात सुनने के बजाय उनके साथ अभद्रता की और थाने में उल्टा बैठाया गया। इस घटनाक्रम से नाराज़ होकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में चौकी पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चौकी परिसर में हनुमान चालीसा पाठ की घोषणा की।
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए चौकी क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी पक्षों की बात सुनी जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।