एसएसपी ने परेड की ली सलामी, जांची तैयारियां
ड्रोन से निगरानी, हथियारों और वाहनों की हालत का लिया जायजा, अनुशासन और स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल परेड की सलामी ली, बल्कि जवानों की फिटनेस, अनुशासन और टर्नआउट की भी बारीकी से जांच की।
ड्रोन से की निगरानी, जवानों से करवाई ड्रिल
परेड की निगरानी के लिए इस बार ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया। एसएसपी ने स्वयं मैदान में उपस्थित रहकर जवानों से दौड़ और ड्रिल करवाई। उन्होंने टर्नआउट की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तुति में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
हथियारों और वाहनों की जांच
एसएसपी ने शस्त्रागार, परिवहन शाखा, बैरक, क्वार्टर गार्ड और स्टोर का निरीक्षण किया। आगामी रिक्रूट ट्रेनिंग को देखते हुए शस्त्रों की कार्यशीलता और उपलब्धता की समीक्षा की गई। परिवहन शाखा में पीआरवी सहित सभी वाहनों की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने हर वाहन में फर्स्ट एड किट और दंगा नियंत्रण उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
स्वच्छता और समयबद्ध निर्माण कार्यों पर भी नजर
परेड ग्राउंड के लेवलिंग और निर्माण कार्य की प्रगति भी देखी गई। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराने के आदेश दिए। मेस निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और रसोईघर की स्वच्छता पर खास जोर दिया।
गार्द रजिस्टरों की जांच, ड्यूटी पर चौकसी के निर्देश
आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों की जांच की गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।