No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

चोरी की मोटरसाइकिलों का गिरोह धरा, फर्जी नंबर प्लेट समेत पांच शातिर अभियुक्तों को दबोचा

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना मीरगंज पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली जब चोरी की मोटरसाइकिलों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, एक फर्जी नंबर प्लेट, चार मोबाइल फोन और 530 रुपये नकद बरामद किए।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मीरगंज के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हैं:

राजीव पुत्र सुरेशचंद, ग्राम बलूपुरा, मीरगंज, उम्र 24 वर्ष, मोहित पुत्र मोहन स्वरूप, मोहल्ला ललितपुरी, मीरगंज, उम्र 20 वर्ष, अजय पुत्र जगदीश, मोहल्ला ललितपुरी, मीरगंज, उम्र 25 वर्ष, अर्जुन पुत्र दुर्योधन, मोहल्ला ललितपुरी, मीरगंज, उम्र 24 वर्ष, कार्तिक पुत्र बघ्वा नोनिया, बाबूपुर (झारखंड), उम्र 18 वर्ष, वर्तमान निवासी सुभाषनगर, बरेली

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजलीघर तिराहा, मीरगंज से करीब 1 किमी की दूरी पर दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:25 बजे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।

बरामद सामान:

02 मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर प्लस),01 मोटरसाइकिल (हीरो सीडी डीलक्स),01 फर्जी नंबर प्लेट (UP25 BP 6860), 04 मोबाइल फोन, ₹530 नकद

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया 2-3 दिन पहले मोहल्ला ललितपुरी, मीरगंज से एक मोटरसाइकिल चोरी की, असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाई। दूसरी मोटरसाइकिल उन्होंने ग्राम कूप, थाना मिलक (रामपुर) के मेले से 20-25 दिन पहले चोरी की और पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट तोड़कर फेंक दी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button