देश की बड़ी खबर यस बैंक: जानिए आपका पैसा बैंक में सुरक्षित है या नहीं
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

आम तौर पर जब कभी आप बैंक में पैसा सेविंग एकाउंट या फिर फ़िक्स्ड डिपॉजिट में डालते हैं तो आप ये सोच कर ऐसा करते हैं कि आप अपने पैसे को सुरक्षित कर रहे हैं. लेकिन असलियत में ऐसा होता नहीं है. बैंकिंग प्रणाली में ऐसा नहीं माना जाता. असल में आप पहले दिन से बैंक को पैसा क़र्ज़ के तौर पर देते हैं, जिसके एवज़ में आपको बैंक से ब्याज मिलता है. आप बैंक में पैसा जमा करते हैं, आप बैंक को इस बात की इजाज़त देते हैं कि आपका पैसा बैंक मार्केट में निवेश कर सके और आगे कमाई कर सके.
रिज़र्व बैंक ने यस बैंक के ग्राहकों के लिए नक़द निकासी की सीमा 50 हज़ार रुपये तय कर दी है. अब इस बैंक के ग्राहक अगले एक महीने तक 50 हज़ार रुपये से ज़्यादा अपने खाते से नहीं निकाल पाएंगे. यदि किसी खाताधारक के इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तब भी वह कुल मिलाकर 50 हज़ार रुपये ही निकाल सकेगा. यह आदेश आज शाम से ही प्रभावी हो गया है और 3 अप्रैल 2020 तक लागू रहेगा. हालांकि कुछ विषयों में नक़द निकासी की सीमा को लेकर छूट दी गई है. मसलन, जमाकर्ता या वास्तविक रूप से उस पर आश्रित किसी व्यक्ति के चिकित्सा और उपचार के लिए, जमाकर्ता या उस पर आश्रित व्यक्ति की शिक्षा के लिएअथवा किसी दूसरी आपातकालीन स्थिति में इस नियम में छूट दी जा सकती है. नक़दी संकट से जूझ रहे यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी ओर से प्रशासक भी नियुक्त किया है.
आरबीआई गवर्नर का बयान
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ आरबीआई के गवर्नर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच यस बैंक के मामले पर बात हुई. वित्त मंत्री ने कहा है कि किसी भी खाताधारक को इस नए फ़ैसले से कोई नुक़सान नहीं होगा.
ब्यूरो रिपोर्ट नई नई दिल्ली






