जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक, सरकार की ‘कड़ी’ कार्रवाई की चेतावनी

नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, गृहमंत्री अमित शाह और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई। पीएम मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकी हमले में शामिल सभी गुनहगारों को जल्द से जल्द चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
गृहमंत्रालय की ओर से भी सख्त संदेश दिया गया है कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने यह भी संकेत दिए हैं कि सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सकती है।
इस बीच, सेना और अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पहलगाम और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
विपक्ष ने भी जताई चिंता
विपक्षी दलों ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।