बरेली में करंट ने ली पांच जानवरों की जान, डेयरी संचालक को लाखों का नुकसान
दुर्गा नगर में पोल में दौड़े करंट से मचा हड़कंप, पूर्व में भी हो चुके हैं

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर गोल गेट के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में अचानक करंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर एक डेयरी में बंधी चार भैंसें और एक पड्डा मौके पर ही झुलस गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
पीड़ित बच्चेभाई रोज़ की तरह तड़के अपनी डेयरी पर भैंसों का दूध निकाल रहे थे। उसी दौरान पोल में करंट दौड़ गया और उसके संपर्क में आईं भैंसें और पड्डा मौके पर ही तड़पकर मर गए। जानवरों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना दी। तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कराई गई, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
बच्चेभाई ने बताया कि यह डेयरी ही उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का एकमात्र साधन थी। पांच जानवरों की अचानक मौत से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वे वर्षों से मेहनत करके इस डेयरी को चला रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।
गनीमत रही कि कोई इंसान नहीं आया चपेट में
हादसे के वक्त बच्चेभाई के परिवार के सदस्य और मोहल्ले के कई लोग जानवरों को चारा डालने और दूध लेने के लिए मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पहले भी हो चुके हैं हादसे, लेकिन नहीं चेता विभाग
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी क्षेत्र में करंट से जानवरों की मौत हो चुकी है। बीते साल एक तांगेवाले के घोड़े की करंट से मौत हो गई थी। तांगेवाले ने कूदकर किसी तरह जान बचाई थी। इसके बावजूद विभाग ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया।
मांग: विभाग पर हो कार्रवाई, मिले मुआवजा
क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे दोबारा अपने पैर पर खड़े हो सकें।