मौलाना तौकीर रजा समेत आठ गिरफ्तार, जेल भेजे गए

बरेली। “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद से उपजे बवाल के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को मुख्य आरोपी बनाते हुए पुलिस ने उन्हें सात अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। अदालत ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
ज्ञापन यात्रा बनी उपद्रव का कारण
दरअसल, धारा 163 लागू होने के बावजूद मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को ज्ञापन यात्रा निकालने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों को बुलाया। अचानक भीड़ सड़कों पर उतर आई और देखते ही देखते उपद्रव शुरू हो गया।
शहर के कई इलाकों में पथराव, तोड़फोड़ और हंगामे की घटनाएँ हुईं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
10 मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बवाल के बाद सख्ती दिखाते हुए कोतवाली, बारादरी और कैंट थानों में कुल 10 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें मौलाना तौकीर रजा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। साथ ही अन्य सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि शहर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।
पूरे शहर में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पैनी निगरानी रखी जा रही है और हर गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी हुई है।