बवाल के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाला ताजिम मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बरेली। शहर में बवाल करने वाले किसी उपद्रवी को पुलिस छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही। बवाल के दौरान शाहमतगंज में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक काजी टोला थाना बारादरी का रहने वाले बदमाश ताजिम ने शुक्रवार को बवाल के दौरान पुलिस पर फायर किया था। मंगवार को सूचना मिली की ताजिम हरुनगला के पास बाइक लेकर खड़ा है। लिहाजा टीम मौके पर पहुंची और अपाचे बाइक के साथ खड़े ताजिम को रोकने का प्रयास किया। मगर ताजिम बाइक स्टार्ट कर बिथरी चैनपुर की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो बाइक छोड़कर राधा माधव स्कूल की तरफ भागा। भागते समय टीम पर फायरिंग कर दी। लिहाजा पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें ताजिम को बाएं पैर में घुटने के पास गोली लगी है। ताजिम को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।
पुलिस ने बताया कि ताजिम पूर्व में गौकशी और गैंगस्टर के मामलों में जेल जा चुका है। जिसे मौलाना और सभासद अनीस ने दंगा भड़काने के लिए अवैध असलाह के साथ भीड़ में रहने का