ब्लॉक प्रमुख के पति को महिला भेज रही है असील मैसेज, बिथरी में रिपोर्ट दर्ज

बरेली के बिथरी चैनपुर की ब्लॉक प्रमुख के पति को एक महिला ने आपत्तिजनक मैसेज भेजे। उनके भांजे भौरभ पटेल ने बिथरी चैनपुर थाने में महिला के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। गांव नवदिया झादा निवासी सौरभ पटेल ने बताया कि उनके मामा हरेंद्र पटेल बिथरी चैनपुर की ब्लॉक प्रमुख के पति हैं और उनके प्रतिनिधि के तौर पर कामकाज करते हैं। मामा का फोन कभी-कभार वह भी इस्तेमाल करते हैं। 28 दिसंबर को मामा हरेंद्र पटेल के नंबर पर एक महिला की कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम रुखसार अंसारी बताया था। सौरभ ने पूछा कि किससे बात करनी है तो रुखसार ने कहा कि उसने अपनी सहेली रेखा को कॉल की थी। इस पर सौरभ ने गलत जगह कॉल लगने की बात कहकर कॉल काट दी। इसके बाद रुखसार के नंबर से हरेंद्र पटेल के व्हाट्सएप पर असील मैसेज भेज़ दिया। रुखसार को उन्होंने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया तो अब महिला कॉल कर परेशान कर रही है। सौरभ ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर बिथरी थाने में कथित रुखसार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी






