नशे के कारोबार पर अलीगंज पुलिस का वार, 3 किलो से अधिक अफीम बरामद

बरेली। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार रात एक अफीम तस्कर को रंगेहाथ दबोच लिया।
भीकमपुर-चंदनपुर मार्ग पर की गई घेराबंदी
प्रभारी निरीक्षक अलीगंज की टीम ने ग्राम भीकमपुर से चंदनपुर तिराहा जाने वाले मार्ग पर रात करीब 9:32 बजे घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तुलसीराम पुत्र भागीरथ (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम मझगवां मिलक, थाना बिसारतगंज, बरेली के रूप में हुई।
लाखों की अफीम बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 270 ग्राम नाजायज अफीम के डोडे, एक OPPO मोबाइल (चिटबंदी) और एक मोटरसाइकिल संख्या UP25 CD 5569 बरामद की है। बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी आँवला के कुशल नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक प्रणव श्रोत्रिय, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार गौतम (नं. 800) एवं कांस्टेबल अखिलेश सिंह (नं. 347) शामिल रहे।
NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज
थाना अलीगंज में आरोपी के विरुद्ध मु.अ.सं. 305/2025, धारा 8/15 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह खेती बाड़ी और छोटे-मोटे काम करके जीवनयापन करता था। अधिक पैसे कमाने और शौक पूरा करने के लालच में वह नशे के कारोबार से जुड़ गया।
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
थाना प्रभारी अलीगंज ने बताया कि आरोपी के मोबाइल और बाइक की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा है या नहीं। उन्होंने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की संस्तुति वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी।






