नवाबगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर दबोचे, 1.5 किलो गांजा बरामद

बरेली। थाना नवाबगंज पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घेराबंदी के दौरान दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 1 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
भागने की कोशिश में फंसे तस्कर
उपनिरीक्षक पुनीत सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान चौकी रिशौला के पास सूचना मिली कि दो युवक हरदुआ की ओर से किफायतुल्ला की तरफ जा रहे हैं, जिनके पास अवैध गांजा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने रिशौला मंडी के पास घेराबंदी की योजना बनाई।
रात करीब 11:40 बजे दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिलों पर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उन्होंने बाइक खेत की ओर मोड़ ली, लेकिन पुलिस टीम ने तत्काल पीछा कर हरीश गंगवार के मकान के पास दोनों को दबोच लिया।
अवैध गांजा, मोबाइल और नकदी बरामद
तलाशी में अभियुक्त मोनिस उर्फ भूरा पुत्र शराफत अली निवासी ग्राम सैदपुर गुन्नौजान, थाना भोजीपुरा के पास से एक काली पॉलीथीन में 752 ग्राम गांजा, एक वीवो मोबाइल फोन और 150 रुपये नकद बरामद हुए।
वहीं, निजाम पुत्र कासिम निवासी गोल मार्केट, कस्बा हाफिजगंज, जनपद बरेली के पास से एक पॉलीथीन में 758 ग्राम गांजा, एक ओप्पो मोबाइल फोन और 100 रुपये नकद मिले। कुल मिलाकर 1 किलो 510 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
खरीद-फरोख्त के रैकेट का खुलासा
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे यह गांजा ताहिर निवासी ग्राम धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा से खरीदते हैं और आगे बेचकर मुनाफा कमाते हैं। दोनों उस रात मंडी क्षेत्र में गांजा बेचने आए थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
अभियुक्तों के कब्जे से मिली हीरो स्प्लेंडर प्लस (मोनिस) और बजाज प्लेटिना (निजाम) मोटरसाइकिलों के कागजात न दिखा पाने पर दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
थाना प्रभारी बोले ,नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
थाना नवाबगंज प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम लगातार ऐसे अपराधियों पर निगरानी रख रही है। “मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा,” थाना प्रभारी, नवाबगंज