नाथधाम टाउनशिप से बढ़ेगी औद्योगिक रफ्तार बरेली में नए साल पर शुरू होगी एमएसएमई टाउनशिप योजना
कमिश्नर भूपेंद्र एस. कुमार की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु समिति की बैठक, उद्यमियों की बिजली, परिवहन और नक्शा स्वीकृति समस्याओं पर बने ठोस निर्णय

बरेली। मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में सोमवार को बरेली के औद्योगिक विकास की नई रूपरेखा तय की गई। बैठक में नाथधाम एमएसएमई टाउनशिप को जनवरी तक लांच करने का निर्णय लिया गया। यह परियोजना बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाएगी, जिसमें मिनी ट्रांसपोर्ट नगर योजना भी शामिल होगी। अधिकारियों ने दावा किया कि इस टाउनशिप से उद्योगपतियों और निवेशकों को बड़ी सहूलियतें मिलेंगी।
कमिश्नर भूपेंद्र एस. कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली सुधार, सड़कों के निर्माण, ट्रक पार्किंग और फायर स्टेशन स्थापना जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में नगर आयुक्त संजय मौर्य, बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, डीएफओ दीक्षा भंडारी, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार और उपायुक्त उद्योग विकास यादव समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बिजली और परिवहन सुधार पर जोर
बैठक में एनएचएआई मुरादाबाद इकाई के अधिकारियों ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के पास ग्राम ट्यूलिया में दो ट्रक ले-बाय बनाने का काम 50% पूरा हो चुका है और अगले महीने तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा और सीबीगंज में सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए कि हर महीने की 6 और 7 तारीख को मेगा बिजली कैम्प आयोजित किए जाएं ताकि उद्यमियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो सके।
रामा श्यामा रोड और फायर स्टेशन पर भी बनी सहमति
बैठक में रामा श्यामा पेपर मिल रोड के निर्माण का मुद्दा भी उठा। जिला पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि इसे बोर्ड की अनुपूरक योजना में शामिल कर लिया गया है और नवंबर 2025 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में फायर स्टेशन की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि यूपीसीडा द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि मानक से कम है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शेष भूमि उपलब्ध कराकर जल्द अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए।
उद्यमियों की बात नक्शा स्वीकृति और बिजली समस्या पर राहत
बैठक में उद्यमी अजय शुक्ला ने भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में खरीदे गए 40 प्लॉटों के नक्शे स्वीकृत न होने की समस्या रखी। इस पर डीएम अविनाश सिंह ने 11 नवंबर को विशेष बैठक बुलाकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। आईआईए चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने बताया कि कमिश्नर ने बिजली से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरता दिखाई है। अब हर माह दो दिन बिजली विभाग द्वारा शिविर लगाए जाएंगे, जिससे नेट मीटरिंग और कॉन्फ़िगरेशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा।
जनवरी में धरातल पर उतरेगा नाथधाम टाउनशिप प्रोजेक्ट
अधिकारियों के अनुसार नाथधाम टाउनशिप परियोजना बरेली के औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।





