नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका 14 दिन तक रहे फरार, पैसे खत्म हुए तो लौट आए… पुलिस ने बाल अपचारी को दबोचा

बरेली। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका को घर से भगाकर आगरा, मथुरा और वृंदावन तक ले गई। दोनों 14 दिन तक घर से दूर रहे, लेकिन जब खर्च खत्म हो गया तो प्रेमी किशोरी को सैटेलाइट पर छोड़कर खुद अपने घर लौट आया। शनिवार को प्रेमिका से मिलने पहुंचे आरोपी बाल अपचारी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इंस्टाग्राम दोस्ती बनी ‘फरार प्रेम कहानी’ की वजह
बारादरी क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की।
गिरफ्तार किशोर ने पूछताछ में बताया वह शीशगढ़ क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। किशोरी से उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। घर वालों को रिश्ते की जानकारी होने पर लड़की के मोबाइल चलाने पर रोक लग गई।
कुछ दिन पहले वह लड़की के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया
आगरा–मथुरा–वृंदावन में घूमे, फिर पैसे ने कह दी ‘अब घर चलो’
पुलिस के अनुसार दोनों आगरा में ताजमहल, फिर मथुरा और वृंदावन घूमते रहे। फिर अचानक खर्च खत्म हो गया। इस पर नाबालिग प्रेमी लड़की को सैटेलाइट क्षेत्र में छोड़कर अपने घर चला गया ताकि पुलिस से बच सके।
प्रेमिका से मिलने आया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया
शनिवार को वह किशोरी से मिलने वापस आया। इसी दौरान बारादरी पुलिस ने उसे संजयनगर तिराहे से धर दबोचा। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और पुलिस प्रकरण में आगे की कार्रवाई कर रही है।






