समर्थकों संग थाने कूच कर रहे महंत विजय देव नाथ गिरफ्तार, 40 अज्ञातों पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली। ज्वलंत मुद्दों को लेकर अपने समर्थकों के साथ थाने की ओर कूच कर रहे महंत विजय देव नाथ को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि थाने के पास पहुंचते ही महंत की सीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस हो गई, जिसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने महंत को हिरासत में ले लिया।
महंत विजय देव नाथ जलालनगर गांव से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने की ओर प्रदर्शन करने निकले थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। थाने पहुंचते ही स्थिति बिगड़ गई और महंत पुलिस अधिकारियों से उलझ गए।
प्रशासन ने मौके पर सख्ती दिखाते हुए महंत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके समर्थकों की छह बाइक, एक कार और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के अनुसार, एसआई यशपाल सिंह की तहरीर पर महंत विजय देव नाथ सहित करीब 40 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों पर शांति भंग करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और बिना अनुमति के प्रदर्शन करने जैसी धाराएं लगाई गई हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।






