दहेज के लिए बहू की जान लेने वाला ससुर दबोचा, अलीगंज पुलिस की तगड़ी कार्रवाई

बरेली। थाना अलीगंज पुलिस ने दहेज मृत्यु के मामले में फरार चल रहे आरोपी ओमप्रकाश पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम हाफिजगंज जोगराज, थाना अलीगंज को मंगलवार तड़के कैनी मढ़ी के पास से दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पुत्रवधू की दहेज के लिए प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का गंभीर आरोप है।
दहेज की मांग से तंग आकर की थी खुदकुशी
थाना अलीगंज में वादी हेतराम निवासी जनपद बदायूं ने 26 अगस्त 2025 को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पुत्री रानी की शादी इसी वर्ष जनवरी में ओमप्रकाश के पुत्र विनोद से हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था। आए दिन रानी को प्रताड़ित किया जाता था। अत्याचार से तंग आकर रानी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मुकदमा दर्ज, चार आरोपी नामजद
इस मामले में रानी के पति विनोद, देवर हरपाल, ससुर ओमप्रकाश और सास के खिलाफ मु0अ0सं0 251/2025 धारा 85/80(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी आँवला के पर्यवेक्षण में की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
मंगलवार सुबह उपनिरीक्षक रूपकिशोर और हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह दहेज हत्या के आरोपी की तलाश में थे। उसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि ओमप्रकाश कैनी मढ़ी के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। टीम ने घेराबंदी करते हुए सुबह करीब 5:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में ओमप्रकाश ने बताया कि उसके बेटे और बहू के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता था। घटना के दिन वह घर पर नहीं था, उसी दौरान बहू ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।