No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

उर्स-ए-रज़वी : रज़ाकारों को मिले वॉलंटियर्स कार्ड

No Slide Found In Slider.

बरेली। 107वें उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां जोरों पर हैं। क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान हज़रत क़ायदे मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा ख़ान क़ादरी की सरपरस्ती और सदारत में रविवार को जामियातुर्रज़ा में आयोजित कार्यक्रम में रज़ाकारों को वॉलंटियर्स कार्ड वितरित किए गए।

सभी शाखाओं से उमड़ी भीड़

जमात की विभिन्न शाखाओं से जुड़े वालंटियर्स बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। इनमें बांनखाना, करगैना, चंदपूरी, बीचपूरी, महेशपुर, शेरगढ़, मावई क़ादियान बहेड़ी, शाही, आंवला, अलीगंज, खैलाम, धनतिया, बीसलपुर, पूरनपुर, मजनूपुर, फ़ाइक इनक्लेव, बिधौलिया, मीरगंज, अटरिया, कानधारपुर, कैंट, फतेहगंज पूर्वी-पश्चिमी और भागवनतापुर समेत कई इलाकों की शाखाओं के सदस्य मौजूद रहे।

जिम्मेदारियों से कराया अवगत

रज़ाकारों को कार्ड देते समय उन्हें उर्स के दौरान भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सेवा और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button