मोहनिया रोड पर खनन माफियाओं का आतंक, आम आदमी बेहाल
इज्जतनगर क्षेत्र के मोरनिया गांव में बेखौफ चल रहा अवैध खनन, पुलिस-प्रशासन पर उठ रहे सवाल

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मोरनिया गांव में खनन माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि आम लोग परेशान हो चुके हैं। मोहनिया रोड पर देर रात तक ट्रैक्टर-ट्रोलियों की दनदनाहट से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया बेखौफ होकर मिट्टी व बालू का अवैध खनन कर रहे हैं और प्रशासन की नाक के नीचे करोड़ों की सरकारी राजस्व की चोरी धड़ल्ले से जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के चलते सड़कें टूट रहीं हैं, धूल-गंदगी से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है और रात में तेज रफ्तार ट्रैक्टर हादसों को दावत दे रहे हैं। कई बार विरोध करने पर खनन माफिया ग्रामीणों को धमकाने से भी नहीं चूकते।
स्थानीय लोगों ने चेताया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इज्जतनगर पुलिस और प्रशासन पर भी कार्रवाई में ढिलाई के आरोप लग रहे हैं, जिससे खनन माफियाओं के हौसले और बुलंद हो रहे हैं।
ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि इलाके में तत्काल पुलिस पिकेट लगाई जाए, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की चेकिंग हो और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की जाए।






