बहेड़ी में मौत की रफ्तार: जन्मदिन का तोहफा लेने निकले तीन दोस्त, ट्रक ने छीनीं दो जिंदगियां
दो युवकों की मौके पर मौत, गंभीर रूप से घायल युवती जिंदगी–मौत से जूझ रही

बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो घरों के चिराग बुझा दिए। जन्मदिन का तोहफा खरीदने निकले तीन दोस्त कभी लौटकर घर नहीं पहुंच सके। नारायण नगला मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को बेरहमी से रौंद दिया। पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथ बैठी युवती गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शिवम भारती (22) निवासी गरीबपुरा बहादुरपुर, बहेड़ी और विमल (22) निवासी मनकापुर गांव के रूप में हुई है। बाइक पर तीसरी सवारी युक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जिला पंचायत सदस्य संतोष भारती ने जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर फूट-फूटकर रोते हुए बताया कि शिवम बचपन से ही उनके साथ रहता था और खेती-किसानी कर परिवार का सहारा बना हुआ था। शिवम के माता-पिता का साया पहले ही उठ चुका था, अब इस हादसे ने परिवार की आखिरी उम्मीद भी छीन ली। वहीं विमल के पिता ने भर्राई आवाज में बताया कि उनका बेटा ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर मां और अपने तीन भाइयों का पेट पालता था।
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया। हर घर में सन्नाटा है और हर आंख नम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को तत्काल अस्पताल भिजवाया और दोनों शवों को पंचनामा भरकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। जैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचे, चीत्कारों से माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है। दोनों मृतक गरीब परिवारों से थे, जिनका जीवन मेहनत-मजदूरी और खेती पर टिका था। इस एक हादसे ने न सिर्फ दो जिंदगियां छीन लीं, बल्कि दो परिवारों का भविष्य भी अंधेरे में धकेल दिया।
बहेड़ी में हुआ यह हादसा एक बार फिर प्रशासन और समाज के सामने सवाल खड़ा करता है आखिर कब थमेगी सड़कों पर मौत की यह रफ्तार?




