रुपये न देने पर युवक से मारपीट, मां को चाकू मारकर किया घायल
मढ़ीनाथ क्षेत्र में दो युवकों की दबंगई, महिला की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके में रुपये न देने पर दो युवकों ने पहले एक युवक के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने आई उसकी मां पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मढ़ीनाथ में रहने वाली मंजू साहू पत्नी बेचे लाल का आरोप है कि उनके बेटे कृष्णा से मोहल्ले के ही शिवम कश्यप और कृष्णा कश्यप शराब पीने के लिए रुपये मांग रहे थे। बेटे ने जब रुपये देने से इंकार किया तो दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मंजू साहू ने बताया कि बेटे की चीख-पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं। इसी दौरान आरोपितों ने उन पर चाकू से कई वार कर दिए। महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को हमलावरों से बचाया और महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया।
इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक महिला के शरीर पर चाकू के कई घाव हैं और उसे गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।