No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशराज्य

बरेली में कार्य लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी:- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

बरेली में कार्य लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी:- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

No Slide Found In Slider.
  1. .यूपी के कैबिनेट मंत्री व बरेली जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि योगी सरकार किसी भी हाल में रिश्वतखोरों को भ्रष्टाचार नहीं करने देगी। योगी सरकार में लूट की छूट किसी को नहीं है। लूट खसोट करने वाले जेल जा रहे हैं और आगे भी जाते रहेंगे। बरेली जनपद में मंगलवार को प्रस्तावित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने राष्ट्रीय पर्व की पूर्व संध्या पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास को लेकर योगी व मोदी सरकारें कटिबद्ध हैं। विकास का पहिया न थमे, इसके लिए लगातार प्रयास चल रहा है। जिलों में मुख्यालय स्तर पर 24 घंटे और गांवों में 20 घंटे से भी अधिक आम आदमी को बिजली मिल रही है। आगे इस व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा। एक और बेहतर बरेली बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा। इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। नहर व नालों में पानी रहे, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। खस्ताहाल सड़कें पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए। तहसील दिवस की सुनवाई तहसील में और थाना समाधान दिवस की सुनवाई थाना समाधान दिवस में ही प्रत्येक हाल में होनी चाहिये। इस बाबत डीएम-एसएसपी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं। कैबिनेट मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लापरवाह अधिकारी साफ तौर पर समझ लें कि तहसील दिवस और थाना दिवस में जनसुनवाई में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान हो। तहसील दिवस व थाना दिवस की शिकायतें लखनऊ तक नहीं पहुंचनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दो टूक कहा कि तहसील व थाना दिवस की शिकायतें उन तक पहुंची तो संबंधित लापरवाह अधिकारियों की खैर नहीं होगी। बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने में प्रस्तावित योजनाओं समेत अन्य विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में आ रहीं अड़चनों को लेकर प्रभारी मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि विकास के प्रति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से संवेदनशील हैं। उनकी सरकार पूरी तरह से विकास की गति आगे बढ़ाने की दिशा में कटिबद्ध है। ऊर्जा मंत्री बोले कि तत्कालीन सपा सरकार में बिजली की चमक पूरी तरह से सैफई में दिखायी देती थी। सैफई महोत्सव को पूरे प्रदेश की बिजली दी जाती थी। आम जनता परेशानी झेलती थी। पत्रकार वार्ता से पहले प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिलाधिकारी बरेली नितीश कुमार, एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी मंत्री ने कोर कमेटी की मीटिंग में विधायकों व भाजपा नेताओं से बातचीत की। चर्चा है कि कुछ भाजपा विधायकों व नेताओं की शिकायतों पर कई अफसर मीटिंग कक्ष में तलब हुए। फटकार भी लगी। चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री की मीटिंग में कुतुबखाना फ्लाईओवर का मुद्दा छाया रहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि बरेली के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। बरेली शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई की व्यवस्था, बिजली की समुचित आपूर्ति आदि कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं। नगर निगम की सड़कों की गुणवत्ता के प्रति सजगता से कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की विकास योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर में बन रहे फ्लाई ओवर्स के कार्य में तेजी आई है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। सीवर के चल रहे कार्य के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ये कार्य भी तेजी से चल रहा है। मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश विरोधी कुछ ताकतें चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करने के बजाये बाबा रामदेव की वस्तुओं का बहिष्कार कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देती हैं। प्रभारी मंत्री ने डीएम बरेली नितीश कुमार से कहा कि प्रशासनिक गतिविधियों को साझा करते हुए पत्रकारों से नियमित संवाद कायम करते रहिये।
    ब्यूरो रिपोर्ट बरेली
No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button