कॉलेज परिसर में मिली युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या? CCTV खंगाल रही पुलिस

बरेली। बरेली कॉलेज परिसर में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब न्यू एग्ज़ामिनेशन हॉल के निर्माणाधीन हिस्से की बीम की सरिया पर एक युवक का शव बेल्ट के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुँची बारादरी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की विस्तृत जांच की। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी है।
फालतुनगंज का रहने वाला युवक, सुबह घर से निकला और कॉलेज में लटका मिला
मृतक की पहचान 30 वर्षीय बिहारी पुत्र कल्लू राम, निवासी फालतुनगंज के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार वह सुबह रोज की तरह खाना खाकर घर से निकला था। कुछ देर बाद पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसका शव बरेली कॉलेज की नई एग्जामिनेशन बिल्डिंग में सरिया से लटका मिला है।
इसके पहले कि परिजन पहुँचे, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय का कहना है “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत होता है, लेकिन परिस्थितियाँ बेहद संदिग्ध हैं। हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।”
सात भाइयों में सबसे छोटा, डेयरी पर करता था काम
परिवार ने बताया कि बिहारी अविवाहित था और मोहल्ले में ही स्थित एक डेयरी पर काम करता था। वह सात भाइयों में सबसे छोटा था। घर के पीछे ही कॉलेज की दीवार है, जिससे यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि वह कॉलेज परिसर में किस रास्ते से और किस समय पहुंचा।
बेल्ट से बना फंदा, साजिश की ओर इशारा?
फॉरेंसिक टीम की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक की कमर में बंधी बेल्ट को ही फंदा बनाकर सरिया पर लटकाया गया था। स्थानीय लोगों के बयान भी विरोधाभासी हैं। कुछ का कहना है कि वह सुबह से ही गायब था, जबकि अन्य दावा करते हैं कि वह रविवार रात से घर नहीं लौटा था। यही कारण है कि पुलिस रविवार रात से सोमवार सुबह तक की सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि वह कॉलेज कैसे और कब आया, और क्या कोई उसके साथ था।
CCTV फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिलेगा सुराग
पुलिस का कहना है कि घटना पूरी तरह संदिग्ध है और मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और CCTV फुटेज की जांच के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार, आसपास के लोगों और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है।






