भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

बरेली। सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को प्रेमनगर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले इस मामले में पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।
केवलानंद गौड़ पुत्र आर.पी. सिंह निवासी वी-25, आर.के. पुरम, बरेली की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा संख्या 433/25, धारा 299 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में थाना प्रेमनगर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूचना के आधार पर मंगलवार, 28 अक्टूबर को आरोपी अनस पठान पुत्र अय्यूब खान निवासी कब्रिस्तान के पास, शाहबाद, थाना प्रेमनगर, बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।






