मीरगंज चीनी मिल में आयकर विभाग की तीसरे दिन भी छानबीन, दस्तावेजों में गड़बड़ी के संकेत

बरेली। मीरगंज की धामपुर बायोऑर्गेनिक्स लिमिटेड (चीनी मिल) में आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। टीम ने मिल परिसर के बाद अब संचालकों के आवास और कार्यालयों की गहन तलाशी ली। जहां ताले बंद मिले, वहां टीम ने मिल सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में ताले तोड़कर जांच की। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
बंद आवास और कैंप ऑफिस में दाखिल हुई टीम
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आयकर टीम कई वाहनों के साथ मिल परिसर पहुंची। जांच के दौरान टीम ने अधिकारियों और संचालकों के बंद आवास और कैंप कार्यालय की तलाशी शुरू की।
सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में ताले तोड़े गए और अंदर रखे दस्तावेज, कंप्यूटर रिकॉर्ड व फाइलों की बारीकी से जांच की गई। सूत्रों के मुताबिक, टीम को कुछ संदिग्ध वित्तीय दस्तावेज और कंपनी खातों से जुड़ी रसीदें मिली हैं।
मिल परिसर में हलचल, कर्मचारियों ने साधी चुप्पी
आयकर टीम के पहुंचने के बाद मिल परिसर में दिनभर सन्नाटा और चर्चाओं का माहौल बना रहा।
चीनी मिल के एमडी आवास पर टीम की मौजूदगी की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में हलचल बढ़ गई।
कई कर्मचारी जो मिल से बाहर थे, उन्होंने बयान देने से इंकार कर दिया। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने भी फोन सर्विलांस पर लगे होने का हवाला देकर चुप्पी साध ली।
72 घंटे से जारी है सर्च ऑपरेशन
सूत्रों का कहना है कि छापेमारी अब तक लगभग 72 घंटे से जारी है। टीम ने इस दौरान वित्तीय लेन-देन, टैक्स रिटर्न और कैश फ्लो से संबंधित कई फाइलों की जांच की है। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक बयान या बरामदगी का खुलासा नहीं किया गया है।





