No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

बरेली अव्वल! 37.62 करोड़ का भुगतान कर मंडल में पहले नंबर पर

No Slide Found In Slider.

बरेली। गन्ना किसानों के लिए राहत देने वाली खबर मंडल कृषि विभाग से आई है। चारों जिलों में अब तक 80 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की जा चुकी है, जिसका कुल मूल्य 311 करोड़ रुपये बैठता है। इनमें से 56.13 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। भुगतान व्यवस्था में बरेली मंडल में सबसे आगे है।

जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि अकेले बरेली ने अब तक 37.62 करोड़ रुपये किसानों को भुगतान कर मंडल में पहला स्थान हासिल किया है।
गन्ना खरीद में भी शाहजहांपुर व बरेली दो सबसे सक्रिय जिले बने हुए हैं।

कौन आगे, कौन पीछे?
सबसे ज्यादा पेराई वाले जिले: शाहजहांपुर, बरेली
कमजोर प्रदर्शन वाले जिले: कासगंज, बदायूं
भुगतान में अव्वल मिल: फरीदपुर चीनी मिल
भुगतान में सबसे कमजोर: सेमीखेड़ा सहकारी चीनी मिल (अब तक एक भी किसान को भुगतान नहीं)

भुगतान पर सख्त मॉनिटरिंग,आदेश 14 दिन में भुगतान का

उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र के मुताबिक, गन्ना खरीद के 14 दिन के भीतर भुगतान अनिवार्य है।
उन्होंने बताया“अब तक कोई भी चीनी मिल भुगतान के मामले में डिफाल्टर नहीं है। प्रतिदिन मिलवार समीक्षा जारी है।”गन्ना विभाग की ओर से समय पर भुगतान से किसानों की उम्मीदें बढ़ी हैं, खासकर ऐसे समय जब गन्ने की लागत और बाजार परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button