No Slide Found In Slider.
Breaking News

लखनऊ:-कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई निर्णय लिए गए हैं

live Bharat TV update

No Slide Found In Slider.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई निर्णय लिए गए हैं। सरकारी कार्यालयों में भीड़ खत्म करने के लिए कर्मचारियों को घर से काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी साथ ही प्रदेश सरकार ने कोरोना का मुफ्त इलाज किए जाने की घोषणा की है

योगी सरकार का बड़ा फैसला

2 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे- सरकार
प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई

राहत,बचाव का अभियान तेज करेंगे-सरकार

धार्मिक गुरूओं से सरकार ने अपील की
मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे में भीड़ ना हो-सरकार

इस अभियान में सभी लोग साथ दें- सरकार

कैबिनेट में कुल 5 प्रस्ताव पास हुए-सरकार

गरीबों की रोजी,रोटी सुनिश्चित करेंगे-सरकार

सीएम ने खाते में पैसे देने की मंशा जताई

निजी क्षेत्र के लोग घर से काम करें- सरकार

कोरोना पीड़ितों का मुफ्त में इलाज होगा

पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे-सरकार

तहसील दिवस,जनता दर्शन भी बंद- सरकार

प्रदेश में दूसरे स्तर पर कोरोना का असर

दलितों,गरीबों की मदद के लिए बनी कमेटी

वित्त मंत्री,कृषि मंत्री,श्रम मंत्री की कमेटी

रोज कमाने खाने वालों को दिक्कत नहीं होगी

3 दिन में कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी

कुछ धनराशि खाते में RTGS करेंगे- सरकार

कोरोना पीड़ित सरकारी कर्मचारी को सैलरी देंगे’

सिनेमा हॉल,मॉल,जिम 2 अप्रैल तक बंद

फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन
जमीन हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव पास
गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान लैब-सरकार
लैब को क्लाब B से क्लास A करेंगे – सरकार
तानाजी फिल्म टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव पास
खनिज नियमावली 2020 संशोधन प्रस्ताव पास.

 ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button