महिला से अश्लील हरकत, गाली-गलौज और दबाव: दरोगा व दो सिपाही निलंबित, एसएसपी ने की कड़ी कार्रवाई
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में पुलिस की गरिमा को शर्मसार करने वाला मामला, जांच में पुष्टि के बाद तीनों पर गिरी गाज

बरेली। यूपी पुलिस की छवि को दागदार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला से अश्लील हरकत, गाली-गलौज और मानसिक दबाव डालने के आरोप में तैनात दरोगा सतेंद्र कुमार, सिपाही अमित कुमार और मोहित कुमार को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया है।
गांव की रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि रास्ते के विवाद में पुलिस जांच के नाम पर आए इन तीन पुलिसकर्मियों ने उसके साथ न केवल अश्लील हरकतें कीं, बल्कि उस और उसके पति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया।
जांच में आरोप हुए साबित
एसएसपी के निर्देश पर इस मामले की गंभीर जांच कराई गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होते ही तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद जिले भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह मामला ना सिर्फ पुलिसिंग की गरिमा पर सवाल उठाता है बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता की भी परीक्षा है।