बरेली एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के नाम पर रखने की मांग
भाजपा नेता मनजीत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम पत्र, बोले सिख समाज की आस्था का सम्मान जरूरी

पीलीभीत/लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बरेली एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के नाम पर रखने और बरेली से अमृतसर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की।
मनजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र जिसमें बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर और बहराइच जैसे जिले शामिल हैं में सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। उनकी धार्मिक आस्था का केंद्र श्री दरबार साहिब अमृतसर है। लेकिन बरेली से अमृतसर तक कोई सीधी हवाई सेवा न होने के कारण सिख श्रद्धालुओं को रेल या सड़क मार्ग से लंबी यात्रा करनी पड़ती है।
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र
भाजपा नेता ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक मांग पत्र भी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा। पत्र में बरेली एयरपोर्ट का नाम “श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” रखे जाने और बरेली-अमृतसर सीधी हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह मांग पूरी तरह वाजिब और जनभावनाओं से जुड़ी है। इसे शीघ्र ही प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मनजीत सिंह ने कहा कि यह कदम न सिर्फ सिख समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा, बल्कि बरेली और आसपास के जनपदों की आर्थिक और धार्मिक दृष्टि से भी बड़ी उपलब्धि साबित होगा।






