10 लाख की फिरौती के लिए मासूम की बेरहम हत्या, मुठभेड़ में दरिंदा वसीम घायल, गांव में गम और गुस्सा

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। टिटौली गांव के 10 वर्षीय मासूम आहिल की उसके ही रिश्तेदार वसीम ने फिरौती के लिए अगवा कर निर्मम हत्या कर दी। पिज्जा खिलाने के बहाने बच्चे को बहलाकर जंगल ले जाने वाले वसीम ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और नाकाम रहने पर मासूम का गला ब्लेड से रेतकर उसकी जान ले ली। शव को खेत में फेंककर फरार होने की कोशिश कर रहे इस दरिंदे को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया।
वारदात की खौफनाक कहानी
पुलिस और परिजनों के अनुसार, वसीम ने आहिल को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ कुकर्म की कोशिश की। मासूम के विरोध करने पर उसने बेरहमी से ब्लेड से गला रेत दिया। इसके बाद भी उसकी हैवानियत कम नहीं हुई और उसने आहिल के पिता को व्हाट्सएप कॉल कर फिरौती की मांग की और धमकी दी। शव को खेत में फेंककर वह फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और वसीम के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में वसीम ने अपना जुर्म कबूल किया, लेकिन भागने की कोशिश में उसने पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में वसीम के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत से आहिल का खून से लथपथ शव बरामद किया।
गांव में मातम, ग्रामीणों में आक्रोश
आहिल की मौत की खबर ने टिटौली गांव में कोहराम मचा दिया। मासूम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। चार भाइयों में तीसरे नंबर का आहिल निजी स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। ग्रामीणों में गुस्सा इस बात को लेकर है कि वसीम के साथ अन्य लोग भी इस जघन्य अपराध में शामिल हो सकते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से इसकी गहन जांच की मांग की है।
पुलिस का कड़ा रुख
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वसीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था।
समाज में सदमा, सवालों के घेरे में रिश्ते
इस घटना ने न केवल बरेली, बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। रिश्तेदार द्वारा मासूम के साथ की गई इस हैवानियत ने रिश्तों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में मातम और आक्रोश के बीच लोग सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।