चकबंदी में भ्रष्टाचार की कालिख: 8 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी कार्यालय में मारा छापा, आरोपी के पास से 7100 रुपये और बरामद "कहीं भी जाओ... लौटकर यहीं आना होगा", पीड़ित किसान को धमका रहा था लेखपाल

बरेली। चकबंदी जैसे संवेदनशील कार्य में रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चकबंदी लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल हरीश कुमार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ सुभाषनगर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।
पीड़ित किसान ने दो माह पहले की थी शिकायत
भुता थाना क्षेत्र के गांव गजनेरा निवासी किसान बाबूराम ने एंटी करप्शन संगठन से शिकायत की थी कि चक संख्या 773 और 411 को एक साथ करने के लिए गांव में तैनात चकबंदी लेखपाल हरीश कुमार ने 10 हजार रुपये की मांग की है। काफी बातचीत के बाद सौदा आठ हजार रुपये में तय हुआ।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने नोटों पर कैमिकल लगाकर ट्रैप बिछाया। बुधवार दोपहर करीब 1:40 बजे जब बाबूराम लेखपाल को रुपये देने चकबंदी कार्यालय पहुंचा, तो आरोपी ने रुपये लेते ही दराज में रख दिए। उसी समय एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर हरीश कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
“कहीं भी जाओ, काम तो मुझसे ही कराना पड़ेगा”
पीड़ित बाबूराम ने बताया कि पिछले दो महीने से लेखपाल उसे बार-बार फोन करके रुपये मांग रहा था। एक बार उसने कहा, “चाहे कहीं भी चले जाओ, काम तो यहीं आकर मुझसे ही कराना पड़ेगा।” किसान ने जब खुद को असहाय बताते हुए पैसे देने में असमर्थता जताई, तो भी आरोपी नहीं माना और लगातार दबाव बनाता रहा।
तलाशी में और भी रकम मिली
गिरफ्तारी के बाद जब टीम ने आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से 7100 रुपये और बरामद हुए। एंटी करप्शन की टीम इस रकम को भी रिश्वत का हिस्सा मान रही है। आरोपी हरीश कुमार मूल रूप से शिवपुरम, सिविल लाइंस, बदायूं का निवासी है और रोजाना बदायूं से बरेली आता-जाता था।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर बब्बन खां ने किया। टीम ने सुभाषनगर थाने में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिकायत के लिए संपर्क करें
अगर किसी को भी सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी की शिकायत हो, तो बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन के हेल्पलाइन नंबर 9454405475 पर संपर्क कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।






