No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

देशभक्ति के रंग में रंगा बरेली, पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने एक स्वर में गाया ‘वंदे मातरम्’

No Slide Found In Slider.

बरेली। “वंदे मातरम्”… भारत माता की जय…!शुक्रवार सुबह ये जयघोष तब गूंज उठा जब जनपद के हर थाने, हर परिसर और हर कोने में पुलिसकर्मी और नागरिक एक साथ राष्ट्रगीत की धुन पर झूम उठे।राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बरेली जनपद देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखा।

पुलिस विभाग के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष समारोह में जनपद के सभी 29 थानों में एक साथ सामूहिक गायन हुआ। थाना परिसरों में तिरंगे लहराए, पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाया और वातावरण में देशप्रेम की ऐसी गूंज उठी जो देर तक थानों की दीवारों से टकराती रही।

 पुलिस विभाग ने पेश की अनुशासन और एकता की मिसाल

कार्यक्रम को लेकर जनपद पुलिस ने सुबह से ही विशेष तैयारी की थी। कोतवाली, किला, सुभाषनगर, प्रेमनगर, बारादरी, बिथरी चैनपुर, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी, नवाबगंज, बहेड़ी, शेरगढ़, भोजीपुरा, मीरगंज, फरीदपुर, भुता, कंजादपुर, हाफिजगंज और भमोरा समेत सभी 29 थानों में एक साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्रभारी निरीक्षकों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगीत की शुरुआत की। हर थाने में पुलिस अधिकारी, सिपाही, होमगार्ड, नागरिक और छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक स्वर में गाया “वंदे मातरम्! सुजलाम् सुफलाम्…”

थाना कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में सबसे पहले सामूहिक गायन हुआ। किला, प्रेमनगर, बारादरी और बिथरी चैनपुर थानों में भी माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में डूबा दिखा। हर चेहरे पर गर्व था, हर नज़र में भारत माता के प्रति निष्ठा।

 प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन बना प्रेरणा का स्रोत

कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिया गया राष्ट्रीय संबोधन भी लाइव प्रसारित किया गया। पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने खड़े होकर पूरे अनुशासन के साथ प्रधानमंत्री का भाषण सुना।

प्रधानमंत्री ने कहा “‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, यह भारत माता की आत्मा का स्वर है। इस गीत ने आज़ादी की लड़ाई में हर भारतवासी को जागृत किया था और आज यह हमारे राष्ट्र के आत्मविश्वास का प्रतीक है।” उनके संबोधन के दौरान थानों में उपस्थित सभी लोग भावुक और गर्व से भरे नज़र आए।

 जनपद भर में छाया देशभक्ति का उत्साह

दिनभर बरेली में “वंदे मातरम्” की गूंज सुनाई दी।पुलिस कर्मियों ने नारे लगाए “भारत माता की जय”, “जय हिंद”, “वंदे मातरम्” और एकता का संदेश दिया। कई थानों में महिला पुलिसकर्मियों और छात्राओं ने भी गीत गाया और तिरंगा लहराकर माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुलिस कर्मियों ने कहा कि “ऐसे आयोजन मन को राष्ट्रसेवा के लिए और दृढ़ बनाते हैं।”

 पुलिस अधिकारियों ने कहा “राष्ट्रभक्ति पुलिस की पहचान है”

थाना प्रभारियों ने कहा कि “वंदे मातरम् का सामूहिक गायन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, यह हर पुलिसकर्मी के भीतर की देशभक्ति को जगाने का अवसर है। पुलिस बल देश का प्रहरी है, और यह आयोजन उस समर्पण की पुनः पुष्टि है।”

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button