No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

गंगापुर पीएचसी में घोर लापरवाही: स्टाफ ने आशा भुगतान वाउचर कबाड़ी को बेचे, रिपोर्ट दर्ज 

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गंगापुरम में सपोर्ट स्टाफ की घोर लापरवाही सामने आई है। केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी ज्योति प्रकाश ने आशा बहुओं के भुगतान प्रपत्र (वाउचर) को कबाड़ी के हाथों रद्दी के भाव बेच दिया। मामला खुलने के बाद केंद्र प्रभारी की शिकायत पर इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

डॉक्टर ने किया खुलासा जुलाई-अगस्त के सैकड़ों वाउचर बेच डाले गए

केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सहबान अली के अनुसार, गंगापुरम पीएचसी में पूरे शहर के आशा भुगतान प्रपत्र सुरक्षित रखे जाते हैं। जुलाई के 461 वाउचर दो बंडलों में और अगस्त के 100 वाउचर अलग से रखे थे। सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश ने इन सभी प्रपत्रों को खुर्द-बुर्द कर कबाड़ी को बेच दिया।

 पूछताछ पर भड़का, दी डॉक्टर को जान से मारने की धमकी

12 अक्तूबर को जब केंद्र प्रभारी ने ज्योति प्रकाश से इस संबंध में पूछताछ की तो वह आगबबूला हो गया।उसने केंद्र प्रभारी डॉ. सहबान अली को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद डॉक्टर ने पूरे मामले की लिखित तहरीर इज्जतनगर थाने में दी, जहाँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button