No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

शादी का झांसा देकर संबंध बनाने वाला सैन्यकर्मी मुकदमे में फंसा

No Slide Found In Slider.

बरेली। बस में सफर के दौरान शुरू हुई दोस्ती एक युवती के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बन गई। मथुरा निवासी एक सैन्यकर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं, आरोपी के दो भाइयों ने दहेज के नाम पर रकम ऐंठ ली और बाद में शादी से इन्कार कर दिया। अब युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बारादरी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि कुछ समय पहले बस में सफर के दौरान उसकी मुलाकात मथुरा निवासी देशराज से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोस्ती रिश्ते में बदल गई। युवती ने बताया कि उसके परिजनों ने जब शादी की बात देशराज के परिवार से की, तो उन्होंने कहा कि देशराज सेना में जम्मू में तैनात है और जल्द ही उसकी मैदानी इलाके में पोस्टिंग होने वाली है, जिसके बाद शादी कर दी जाएगी।

युवती के मुताबिक, देशराज ने शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। छुट्टी पर आने पर वह बरेली में उसके घर पर ही रुकता था। इस दौरान उसके भाइयों सोनी और रजपुरिया ने दहेज के नाम पर उससे मोटी रकम वसूली। बाद में सभी ने शादी से साफ इन्कार कर दिया और मोबाइल नंबर बंद कर लिए।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button