सेमीखेड़ा चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ

बरेली। जिले की एकमात्र किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा का बहुप्रतीक्षित पेराई सत्र आज से शुरू हो गया। गन्ना किसानों और मिल कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। मिल के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सुबह 11 बजे शुभारंभ कर मशीनें चालू कराई। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि भीमजूद रहे।
पेराई सत्र की तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया चुका था। मिल परिसर में साफ-सफाई, मशीनों की तकनीकी जांच और सुरक्षा परीक्षण का काम पूरा कराया गया था। गन्ना तौल कांटे, बॉयलर, क्रशर और टरबाइन की जांच विशेषज्ञ इंजीनियरों की मौजूदगी में की गई है ताकि शुरुआत के दिन किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत न आए।
मिल प्रशासन ने बताया कि इस बार किसानों की सुविधा के लिए गन्ना तौल पर्ची सिस्टम को और पारदर्शी बनाया गया है। तौल केंद्रों पर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
मिल परिसर में शुभारंभ समारोह की तैयारी जोरों पर की गई थी। प्रवेश द्वार और मुख्य भवन को सजाया है। जिलाधिकारी के साथ जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और गन्ना समिति के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
“किसानों के हित में हर संभव व्यवस्था की जा रही है। समय पर गन्ना भुगतान और पारदर्शी तौल प्रणाली हमारी प्राथमिकता है।” अविनाश कुमार, जिलाधिकारी एवं मिल अध्यक्ष






