देश की एकता के सूत्रधार थे पटेल: धर्मवीर प्रजापति

बिथरी चैनपुर। भाजपा ने बिथरी ब्लाक परिसर में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में जनसभा की। इससे पहले जिलाध्यक्ष आवंला आदेश प्रताप के नेतृत्व मे एकता यात्रा भी निकली गयी। जो मोहनपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर जनसभा स्थल ब्लाक परिसर बिथरी मे आकर समाप्त हुई।
एकता यात्रा में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति रहे। जनसभा में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन एकता और देश भक्ति के मूल्यों का प्रतीक है। जिलाध्यक्ष ने कहा की अखंड भारत के निर्माण मे सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विधायक राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। इस अवसर पर एमएलसी
कुंवर महाराज सिंह, जयपाल सिंह व्यस्त, ब्लाक प्रमुख ब्रजेश कुमारी, हरेंद्र पटेल, दोदराम कुशवाह, नेमचंद्र मौर्य, शिव प्रताप सिंह, राजू उपाध्याय, विकास पटेल मौजूद रहे।






