पूर्ण परमात्मा कौन? बरेली में लगा भव्य सत्संग, सैकड़ों श्रद्धालु हुए नतमस्तक

बरेली। जिला बरेली की तहसील सदर में दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर स्थित बीसलपुर चौराहे से भुता रोड पर 150 मीटर आगे, कुंवर बिजेंद्र पाल सिंह बारात घर, बिथरी चैनपुर में रविवार, 16 नवंबर 2025 को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में विशाल सत्संग का भव्य आयोजन हुआ।
सत्संग प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसमें दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और शांतिपूर्वक प्रवचनों का श्रवण किया।
गीता और वेदों से पूर्ण परमात्मा का प्रमाण: ‘कबीर परमेश्वर ही हैं परम अक्षर ब्रह्म’
सत्संग में संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों में बताया गया कि—श्रीमद्भगवद् गीता अध्याय 8 श्लोक 3 में गीता ज्ञान दाता ब्रह्म ने स्वयं कहा है कि वह परम अक्षर ब्रह्म से भिन्न है।संत रामपाल जी के अनुसार परम अक्षर ब्रह्म ही कविर्देव (कबीर परमेश्वर) हैं।
उन्होंने वेद प्रमाण देते हुए बताया कि ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 96 मंत्र 17 में कविर्देव को सृष्टि रचना करने वाले पूर्ण परमात्मा के रूप में वर्णित किया गया है।
ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 96 मंत्र 18 में बताया गया है कि यह कविर्देव (कबीर साहेब) तीसरे मुक्ति धाम सतलोक में निवास करते हैं।
व्यवस्था में झलकी अनुशासन और सेवा भावना
सत्संग स्थल पर अनुशासन देखने लायक था। सेवादारों ने श्रद्धालुओं के बैठने, पार्किंग, जलपान व अन्य व्यवस्थाओं को बेहतरीन तरीके से संभाला।
व्यवस्थाओं में विशेष रूप से किरतपाल दास, रामप्रकाश दास, अमित दास और अजय दास सहित कई सेवादार सक्रिय रहे।
श्रद्धालुओं में उत्साह, भक्ति का माहौल
भक्तों ने सत्संग को दिव्य अनुभव बताते हुए कहा कि संत रामपाल जी के ज्ञानपूर्ण प्रवचन आत्मा को शांति और स्पष्ट दिशा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय और दूरदराज़ क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर सत्संग को अत्यंत सफल और भव्य बनाया।






