No Slide Found In Slider.
Breaking News

बिग ब्रेकिंग बरेली में 500 उपद्रवियों ने किया पुलिस पर हमला हमले में आईपीएस अभिषेक वर्मा घायल थाना इज्जत नगर के करमपुर चौधरी घटना

Live bharat tv

No Slide Found In Slider.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में लॉकडाउन पालन करवाने पहुंची पुलिस टीम पर सैकड़ों की भीड़ पर हमला कर दिया. इस हमले में आईपीएस अभिषेक वर्मा के पैर में चोटें आई हैं. मामला इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी गांव का है. इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ताश खेलने के लिए इकठ्ठा हुई थी भीड़

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग सड़क के किनारे इकठ्ठा होकर ताश खेल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे और उन्हें लॉकडाउन के दौरान एक जगह इकठ्ठा होने पर टोका. जिसके बाद वहां मौजूद लोग भड़क गए और दोनों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसके बाद थाने पर हमले की सूचना दी गई. पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही है इपस और एसपी ग्रामीण अभिषेक वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक सैकड़ों की भीड़ इकठ्ठा हो चुकी थी. उन्होंने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को खदेड़ा. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

लाइव टीवी रिपोर्ट बरेली देवेंद्र पटेल

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button