अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना का कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन सम्पन्न…एकजुटता पर जोर-जात-पात छोड़कर “हम सब हिंदू भाई-भाई” का संदेश

बरेली। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना का कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में बरेली–बीसलपुर मार्ग स्थित अमाया रिज़ॉर्ट में धूमधाम से आयोजित किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट कौशलेंद्र द्विवेदी ने मंच से हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा“जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।”उन्होंने बताया कि समाज तभी मजबूत होगा जब सभी सनातनी एकजुट होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पटेल और जिला प्रभारी मयंक गंगवार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से पधारे अतिथियों का प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पटका और माला पहनाकर स्वागत किया गया। भगनापुर के प्रधान अमित पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष का बुके और माला पहनाकर अभिनंदन किया।
सम्मेलन में मौजूद प्रमुख लोग: जिला प्रभारी मयंक गंगवार,जिला अध्यक्ष अजय पटेल,विवेक राणा,ऋषि सिंह,स्नेह कुमार,अमित पटेल (प्रधान),रविंद्र सिंह बबलू,राजेश्वरी पटेल समेत बड़ी संख्या में समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्साह, संगठन की एकता और सनातनी शक्ति के प्रदर्शन का खास नज़ारा देखने को मिला।






