डीएम ने लगाई फटकार, अफसर घटनाओं की जानकारी तक नहीं दे रहे

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर नाराजगी जताई है। कारण यह कि जिले में घटने वाली घटनाओं की जानकारी उन्हें न तो मोबाइल फोन से दी जा रही है और न ही वायरलेस पर। डीएम ने इसे अत्यंत खेदजनक बताते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में किसी भी घटना की सूचना तत्काल मोबाइल या वायरलेस सेट के माध्यम से दी जाए।
घटनाओं की सूचना न देना बताया खेदजनक
डीएम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पिछले कई दिनों से यह देखने में आया है कि जनपद में होने वाली घटनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारी, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी न तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से दे रहे हैं और न ही उनके कार्यालय में वायरलेस या दूरभाष के माध्यम से सूचित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब शासन स्तर से किसी घटना की जानकारी मांगी जाती है और उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी नहीं होती, तो अत्यंत असहज स्थिति पैदा हो जाती है।
अब हर घटना की तुरंत देनी होगी सूचना
डीएम अविनाश सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में जिले में घटने वाली हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी तत्काल मोबाइल और वायरलेस दोनों माध्यमों से दी जाए।
उन्होंने कहा कि शासन में बैठे उच्चाधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने पर स्थानीय प्रशासन को पूरी स्थिति से अवगत कराना आवश्यक है, ताकि समन्वय बना रहे और त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
एसएसपी को भी लिखा पत्र
डीएम ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपने स्तर से भी सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि अफसरों के बीच संवाद और सूचना आदान-प्रदान की कमी जनहित में नहीं है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का पालन सुनिश्चित करें





