रिक्शा रोककर 11वीं के छात्र की पिटाई, रिक्शा चालक ने बचाई जान

बरेली (ऑवला)। कोतवाली ऑवला क्षेत्र में नूरपुर मढ़ी के पास 11वीं कक्षा के एक छात्र पर चार युवकों ने घात लगाकर हमला कर दिया। स्कूल से लौट रहे छात्र को रिक्शे से उतारकर बेरहमी से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित छात्र के पिता, अधिवक्ता नरेश कुमार राजपूत ने कोतवाली में तहरीर देकर पूरे मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
नूरपुर मढ़ी के पास रोका रिक्शा, चार युवकों ने किया हमला
तहरीर के अनुसार, 13 नवंबर 2025 दोपहर 2:45 बजे, अधिवक्ता नरेश कुमार का पुत्र रोज़ की तरह स्कूल से रिक्शे से घर लौट रहा था। तभी नूरपुर मढ़ी के पास पहले से घात लगाए बैठे सौरभ प्रजापति पुत्र झांझी लाल, निवासी नितिन साइकिल स्टोर वाली गली, अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और स्कूल का रिक्शा रोक लिया।
गालियां देकर रिक्शे से उतारा, बेरहमी से पीटा
आरोप है कि सौरभ और उसके तीन साथियों ने छात्र को गंदी-गंदी गालियां दीं और रिक्शे से उतारकर बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान छात्र की जान रिक्शा चालक प्रमोद प्रजापति ने बचाई, जिसने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे हमलावरों से छुड़ाया।
हमलावर जाते-जाते छात्र को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
भतीजी को परेशान करने की रंजिश, महिला की पहचान छुपाई गई
पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि सौरभ प्रजापति उनके परिवार की भतीजी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। परिजनों ने कई बार उसे समझाया और चेतावनी दी थी, लेकिन उसने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं।
इसी रंजिश में उसने छात्र को निशाना बनाया। हमले में सौरभ के साथ वीरू पुत्र नामालूम, निवासी विलायतगंज संजय बाल्मीकि, तथा एक अन्य अज्ञात युवक भी शामिल थे।
परिजनों ने बताया कि ये सभी हेकड़ीबाज और बदमाश प्रवृत्ति के युवक हैं, जो कभी भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं।
FIR दर्ज करने की मांग, पुलिस ने शुरू की जांच
अधिवक्ता नरेश राजपूत ने चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






