छात्रा के फोटो एडिट कर वायरल, ससुराल में पहुंची गंदी हरकत, टूटा रिश्ता

बरेली। शहर के एक मेडिकल कॉलेज में जीएनएम कर रही छात्रा के अश्लील फोटो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई। आरोप है कि रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र के सराय निवासी अवधेश कुमार ने छात्रा के फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इससे परेशान छात्रा तनाव में आ गई। सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उसके होने वाले ससुरालवालों तक यह फोटो पहुंच गए और रिश्ता टूट गया।
फोटो एडिट कर किए वायरल, रिश्ता तुड़वाया
बदायूं के बिसौली निवासी छात्रा के पिता ने बताया कि वह मौजूदा समय में बारादरी क्षेत्र में रहते हैं। उनकी बेटी जीएनएम का कोर्स कर रही है। आरोप है कि अवधेश कुमार ने उनकी बेटी के फोटो किसी तरह खींच लिए और फिर उनकी एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर फैला दिए।
आरोपी लगातार छात्रा को अश्लील संदेश भेजकर भी परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं, उसने छात्रा के कई रिश्तेदारों और होने वाले ससुराल वालों को भी फोटो भेज दिए, जिससे उसका तय रिश्ता टूट गया।
एसएसपी कार्यालय में नहीं हुई सुनवाई, एडीजी ने लिया संज्ञान
पीड़ित ने सबसे पहले एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एडीजी के पास पहुंचे। एडीजी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने अवधेश कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






