लॉक डाउन के कारण ही हम सुरक्षित हैं (सैयद उरूसा करीम)
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
सैयद उरूसा करीम ने कहा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सभी को लॉक डाउन का पालन करना पड़ रहा है घरों में रहकर ही हम यह जंग जीत सकते हैं कोरोना के कारण बहुत से लोगों में तनाव की स्थिति आ गई है देखा जाए तो हम लॉक डाउन के कारण ही सुरक्षित है माना कि बहुत कुछ असुविधाओं से लोग गुजर रहे हैं परिस्थितियों के अनुरूप ही मानव जीवन यापन करता है तो क्यों ना हम परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल ले खासतौर पर युवा वर्ग परिवार समाज एवं देश को करोना मुक्त करने के लिए आगे आए गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करें इस समय नकारात्मकता को त्याग करें सकारात्मक ऊर्जा का संचार अपने अंदर व्यापक करें मेरी यही अपील है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करें एवं करो ना योद्धाओं पुलिस प्रशासन चिकित्सक मीडिया कर्मी व अन्य लोग जो हमारी सेवा में लगे हैं उनका सहयोग करें और उनका धन्यवाद करें घर में रहकर भी हम कोरोना योद्धा बन सकते हैं हमें उम्मीद करनी चाहिए कि जल्दी ही हम सब कोविड-19 से मुक्त होंगे इसलिए घर पर रहें सुरक्षित रहें
बिजनौर से संवादाता फहीम अख़्तर की रिपोर्ट






