No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

अव्यवस्था की मार से बेहाल सामूहिक विवाह, फेरे रुके, जोड़े भटके

No Slide Found In Slider.

बरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय सामूहिक विवाह समारोह के पहले ही दिन अव्यवस्थाओं ने पूरे कार्यक्रम की चमक फीकी कर दी। व्यवस्था बनाने वाले विभागीय अधिकारी खुद व्यवस्थाओं के बोझ तले दबे दिखे और परेशानियां झेलते रहे दूल्हा-दुल्हन।

सुबह से शुरू हुआ अव्यवस्थाओं का सिलसिला

बृहस्पतिवार सुबह से ही कार्यक्रम में अव्यवस्था हावी रही। पंजीकरण और उपस्थिति दर्ज करने के लिए लगाए गए काउंटरों पर भारी अव्यवस्था दिखी। सर्वर बार-बार डाउन, बिजली गुल, कंप्यूटर सिस्टम कम पड़े, लंबी कतारों में फंसे दूल्हा-दुल्हन। दोपहर डेढ़ बजे तक फेरे शुरू नहीं हो पाए थे। लगभग 60–70 जोड़े वेदी तक पहुंचे, लेकिन अधिकांश जोड़े सत्यापन में ही अटके रह गए।

वेदी पर मंत्र शुरू, जोड़े पहुंचे बाद में

गायत्री परिवार के विद्वान वेदी पर बैठे-बैठे थक गए तो उन्होंने मंत्रोच्चार शुरू कर दिया। कई जोड़े जब तक वेदी तक पहुंचे, तब तक औपचारिक रस्में पूरी हो चुकी थीं।

कुछ जोड़े तो वेदी पर बैठ भी नहीं पाए। रस्में पूरी होने के बाद वे सीधे दहेज सामग्री लेने के लिए काउंटरों पर लौट गए। दूसरी ओर, उनके परिवारजन और रिश्तेदार भोजन पंडाल में टूट पड़े।

सत्यापन की गड़बड़ी और संसाधनों की कमी

पहले दिन 469 जोड़ों को बुलाया गया था। सत्यापन के लिए 9 काउंटर लगाए गए थे, लेकिन भीड़ के सामने सभी व्यवस्था ढह गई। स्थिति बेकाबू होने पर डीपीआरओ कमल किशोर स्टाफ के साथ व्यवस्था संभालने पहुंचे, तब तक काफी अव्यवस्था फैल चुकी थी।

निकाह पंडाल में भी लूट मौलवी ने वसूले 200 रुपये

मुस्लिम वर्ग के कई वर-वधु ने आरोप लगाया कि निकाह पढ़ाने वाले मौलवी ने 200 रुपये वसूले।

सभी मुस्लिम जोड़ों की निगरानी के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी डीसी मनरेगा हसीब अंसारी मौके पर नजर नहीं आए। सत्यापन लिस्ट की गड़बड़ी का आलम यह था कि 96 मुस्लिम जोड़ों की सूची में एक हिंदू जोड़े का नाम भी दर्ज था।

बिना शादी किए लौटना पड़ा घर

नवाबगंज के गांव त्यारा जागीर की दुल्हन धर्मेश्वरी और दूल्हा अजय पाल सुबह 10 बजे पहुंच गए थे।

दो घंटे की मशक्कत के बाद पता चलासत्यापित सूची में उनका नाम ही नहीं था। निराश होकर दोनों बिना विवाह किए घर लौटने को मजबूर हो गए।

अन्य अव्यवस्थाओं ने भी बढ़ाई परेशानी

दहेज सामग्री को सिर पर रखकर बाहर ले जाते जोड़ों की भीड़, मनमाने दामों पर बुक होते टेंपो और ऑटो, बरेली कॉलेज के बाहर भीड़ के चलते भीषण जाम, 62 वर-वधु पहुंचे ही नहीं, वर्ग बुलाए गए जोड़े गैरहाजिर, हिंदू 372 46, मुस्लिम 97 16

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button